डाक्टर अपना और अपने परिवार का इलाज क्यो नहीं कर पाते

किसी भी उपचार के लेते समय हमारे जो भाव (सकारात्मक या नकारात्मक) होते हैं हमारे शरीर से वैसी ऊर्जा निकलती है, किसी भी रोग के उपचार के लिए ये ऊर्जा सबसे ज़रूरी होती है।
यही कारण है कि डॉक्टर केवल दवा का नाम लिखते हैं, उसकी डिटेल मरीज को नही बताते, और ठीक भी वही मरीज होते हैं जो डॉक्टर के अनुरूप चलते हैं।

एक पुरानी मान्यता है कि डॉक्टर अपना या अपने परिवार का इलाज नही कर पाता, उसके पीछे भी यही तथ्य है कि खुद का इलाज लेते हुए if and but बहुत आते हैं।

ये शास्वत सत्य है।

Comments

Popular posts from this blog

सफेद मिर्च के लड्डू से होती है नज़र तेज

पित्ती उछलने का घरेलू उपचार

गोंद के लड्डू