बाजार के बाॅडी पाउडर के नुकसान

आदरणीय प्रिय जनो

आज हम बात कर रहे हैं अपनी युवा पीढ़ी की कितने ही युवा जिम जाते है और बाजार में मिलने वाले अत्यंत महंगे बाडी बिल्डर पाउडर प्रयोग करते हैं।
 जो कि आगे चलकर बहुत नुकसान दायक होते है। 
आज हमने एक न्यूज वीडियो में देखा उससे एक बच्चे की मृत्यु तक हो गई है।
पाउडर की वजह से लिवर किडनी आदि खराब हो गये।
ये डाक्टर का कहना है।
बिना सोचे समझे कुछ भी लेकर खा लेते हैं।
ताज्जुब तो तब हुआ उसके पिता का कहना है।
हमसे पैसे नहीं मांगे दोस्तों ने उधार दिलवाया पांच हजार रुपये का पाउडर।

पहले लोग पहलवान बनते थे दूध घी और बादाम खाकर। और आज बच्चे सेहत के नाम पर जहर रुप पाउडर खाकर बाडी बना रहे हैं।

तो कृपया खुद की सेहत के साथ खिलवाड़ न करें।
घी दूध बादाम आदि शक्ति वरधक चीजें ही खायें।

। धन्यवाद आप सभी का।

Comments

Popular posts from this blog

सफेद मिर्च के लड्डू से होती है नज़र तेज

पित्ती उछलने का घरेलू उपचार

गोंद के लड्डू