सर्दी जुकाम खांसी

क्या आप सर्दी-खांसी और सायनुसायटिस से परेशान हैं?

सर्दी-खांसी का दौर चल रहा है..
आप भी इससे जूझ रहें हैं तो रोज एक गिलास ताज़ा अन्नानस (पाइनेप्पल) का जूस जरूर पी लें, 2-3 दिन, किसी भी समय..
क्योंकि अन्नानस में पाया जाने वाला रसायन "ब्रोमेलेन" अलग-अलग प्रकार के एंजाइम्स का मिश्रण है, ये रसायन सर्दी-खांसी में बनने वाले म्युकस की अच्छी खासी खबर ले लेता है और ये क्लिनिकल स्टडीज़ में प्रमाणित भी हुआ है, और तो और ये सायनुसायटिस में भी कमाल का असर करता है।
तो अब देरी किस बात की?
अपने दवाओं के बक्से से खतरनाक कफ़ सिरप को बाहर निकाल फेकें और घूमते फिरते जाएं और अन्नानस का एक गिलास रस पीकर आएं...

Comments

Popular posts from this blog

सफेद मिर्च के लड्डू से होती है नज़र तेज

पित्ती उछलने का घरेलू उपचार

गोंद के लड्डू